लोग क्या कहेंगे? लोग क्या कहेंगे, लोग क्या कहेंगे बस यही सोच कर चुप रही मैं, ख्वाहिशें तो बहुत हैं और अरमान भी बहुत बस डर है तो लोगों का, शायद इसी लिए तो शर्मीला सवभाव बन गया मेरा, और आज पछतावा होता है बहुत, कि क्यों मैं जीती रही ऐसे डर डर के, घुट घुट के, और इसी लिए मेरे सारे शौंक मन में ही दब कर रह गए. आज भी किसी का ज़रा सा मुझे किसी बात पे टोकना बहुत प्रभावित करता है😑, लेकिन खुद को समझना होगा मुझे, कि life मेरी है तो जीनी भी मुझे अपने तरीके से से ही होगी, वरना इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि मेरे सपने पूरे नहीं हुए तो बस मेरे डर की वजह से, और तब पछतावे के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगेगा 😓. छोड़ दो इस बात की tension लेना कि लोग क्या कहेंगे, करो बस अपने मन की, अपनी life है तो बस अपने तरीके से जिओ, ताकि बाद में कभी पछताना न पड़े की लोगों के डर की वजह से मेरे अरमान अधूरे रह गए 😑. #log #NojotoHindi #motivational #insipirational #nojoto #nojotoshayri #nojotopoetry