Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो एक कप चाय आज भी याद आती है वो एक कप चाय जिसके

वो एक कप चाय


आज भी याद आती है वो एक कप चाय
जिसके बहाने से रोक लेती थीं तुम
मुझे कुछ और पल अपने साथ
और फिर हो जाती थी घंटों बात
यूं तो मुझे चाय बिल्कुल नहीं भाती थी
पर तुम पूछती थी तो जाने क्यों
जुबां पे मेरे सिर्फ़ हां ही आती थी
काश कि वो पल फिर लौट पाते
तो तुम्हें उस एक कप की कीमत बताते
काश कि तुम्हारे लवों पे फिर आ जाए
 कि हो जाए एक और कप चाय!!!

©Minesh chauhan #एक_कप_चाय 

#InternationalTeaDay
वो एक कप चाय


आज भी याद आती है वो एक कप चाय
जिसके बहाने से रोक लेती थीं तुम
मुझे कुछ और पल अपने साथ
और फिर हो जाती थी घंटों बात
यूं तो मुझे चाय बिल्कुल नहीं भाती थी
पर तुम पूछती थी तो जाने क्यों
जुबां पे मेरे सिर्फ़ हां ही आती थी
काश कि वो पल फिर लौट पाते
तो तुम्हें उस एक कप की कीमत बताते
काश कि तुम्हारे लवों पे फिर आ जाए
 कि हो जाए एक और कप चाय!!!

©Minesh chauhan #एक_कप_चाय 

#InternationalTeaDay