White सात फेरे लेने से पहले आप कुछ भी थे , मैंने पूछा नहीं , तो क्या गलत किया ...... मांग में सिंदूर भरने और गले में मंगलसूत्र पहनाने के बाद , आप सिर्फ मेरे रहो- ये उम्मीद रखा , तो क्या गलत किया ...... खुद को आपको शौप कर , जिंदगी भर का साथ देने का वादा किया , तो क्या गलत किया ....... बदले में भरोसा ही मांगा था , तो क्या गलत किया..... आपसे उम्मीद रखा , तो क्या गलत किया........ -✍️शालिनी सिंह ©Shalini Singh #karwachouth reality life quotes in hindi