Nojoto: Largest Storytelling Platform

lonely ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ कई लोग अकेले हो जाते हैं ज़िन्दगी

lonely
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
कई लोग अकेले हो जाते हैं ज़िन्दगी मे चलते चलते
कई रिश्ते छूट जाते हैं चलते चलते
मौसम लोग बदल जाते हैं चलते चलते
जो आज साथ हैं प्यार दिखा जता रहा हैं क्या मालूम
कब बदल जाए चलते चलते
पृथ्वी सूरज के चक्कर काट कही हैं करोड़ो वर्षो से
कही रुक ना जाए चलते चलते
सब को ही एक दिन खत्म होना हैं चलते चलते
ज़िन्दगी का हाथ पकड़ कर सब चल रहे हैं मंजिल
की तलाश मे गिरते, संभलते!!!!

©Pooja Udeshi
  #lonely #Chaltay #POOJAUDESHI