Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै तुझमें हूं पर तुम मुझमे नहीं तुम जहां कहीं में

मै तुझमें हूं पर तुम मुझमे नहीं
तुम जहां कहीं में भी वहीं
मेरा तुझसे आगे कोई मोड़ नहीं
मेरा ओर कोई जोड़ नहीं
तेरा मिलना क्यों नहीं है सही
तू हर जगह पर मैं कहीं कहीं
देख कर रोती हूं में
तेरी आवाज सुनती हूं मैं
कदमों को तेरे गिनती हूं मैं
धूप छांव की एक विनती हूं मैं
ठहराव में दूर रहती हूं मैं
तूझसे कुछ भी नहीं कहती हूं मैं
तू मेरे संग नही पर  तेरे संग रहती हूं मैं
तेरे आस पास हूं
जीवन नही एक ताश हूं
जिंदा तो हूं पर लाश हूं
साथी न संगी बस एक दास हुं
न हकीकत न झूठ 
हूं तो बस एक आभास हूं
न तार कोई न प्यार कोई
न दिन सोई न रात सोई
न बात कोई न मुलाकात कोई
समझो तो खाए है मैने आघात कई
मै सबके पर मेरे न साथ कोई
क्या दे पाएगा जवाब कोई
मै तुझमें हुं पर तू मुझमें नहीं।

©rashmi98 #Englishpoetry 
#AugustCreator 
#English_Poem 
#HindiPoem 
#hindi_poetry 
#hindikavita 
#hindinojoto 
#nojotopoetry
मै तुझमें हूं पर तुम मुझमे नहीं
तुम जहां कहीं में भी वहीं
मेरा तुझसे आगे कोई मोड़ नहीं
मेरा ओर कोई जोड़ नहीं
तेरा मिलना क्यों नहीं है सही
तू हर जगह पर मैं कहीं कहीं
देख कर रोती हूं में
तेरी आवाज सुनती हूं मैं
कदमों को तेरे गिनती हूं मैं
धूप छांव की एक विनती हूं मैं
ठहराव में दूर रहती हूं मैं
तूझसे कुछ भी नहीं कहती हूं मैं
तू मेरे संग नही पर  तेरे संग रहती हूं मैं
तेरे आस पास हूं
जीवन नही एक ताश हूं
जिंदा तो हूं पर लाश हूं
साथी न संगी बस एक दास हुं
न हकीकत न झूठ 
हूं तो बस एक आभास हूं
न तार कोई न प्यार कोई
न दिन सोई न रात सोई
न बात कोई न मुलाकात कोई
समझो तो खाए है मैने आघात कई
मै सबके पर मेरे न साथ कोई
क्या दे पाएगा जवाब कोई
मै तुझमें हुं पर तू मुझमें नहीं।

©rashmi98 #Englishpoetry 
#AugustCreator 
#English_Poem 
#HindiPoem 
#hindi_poetry 
#hindikavita 
#hindinojoto 
#nojotopoetry