Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उसकी हर बात पर मुझे ऐतबार हो रहा हैं जाने अन

White उसकी हर बात पर मुझे
ऐतबार हो रहा हैं
जाने अनजाने में मुझे उससे प्यार हो रहा हैं

न जाने क्या जादू कर गई वो
हर पल मेरी आंखों को सिर्फ
उसी का इंतजार हो रहा हैं

गम की ना परवाह हैं
ना खुशी से कोई वास्ता रहा
बस उसकी मुस्कान देखकर आबाद मेरा संसार हो रहा हैं

करार आता नहीं खुद के ही मकान में
उसके कदमों को चूम कर ही नींद आती हैं
लगता हैं उसके कदमों तले ही
मेरा घरबार हो रहा हैं

एक बार लगाया था उसने मेरे जख्म पर मरहम
तब से मेरा दिल बीमार हो रहा हैं

जल्दी से दुल्हन बनाकर मेरे घर आओ 
तुम्हें अपना बनाने के लिए
मेरा जी बेकरार हो रहा हैं.....

मुस्ताक अली शायर....

©mustak Ali Shayar #Thinking #Shaayari #Shayari #शायर #शायरी
White उसकी हर बात पर मुझे
ऐतबार हो रहा हैं
जाने अनजाने में मुझे उससे प्यार हो रहा हैं

न जाने क्या जादू कर गई वो
हर पल मेरी आंखों को सिर्फ
उसी का इंतजार हो रहा हैं

गम की ना परवाह हैं
ना खुशी से कोई वास्ता रहा
बस उसकी मुस्कान देखकर आबाद मेरा संसार हो रहा हैं

करार आता नहीं खुद के ही मकान में
उसके कदमों को चूम कर ही नींद आती हैं
लगता हैं उसके कदमों तले ही
मेरा घरबार हो रहा हैं

एक बार लगाया था उसने मेरे जख्म पर मरहम
तब से मेरा दिल बीमार हो रहा हैं

जल्दी से दुल्हन बनाकर मेरे घर आओ 
तुम्हें अपना बनाने के लिए
मेरा जी बेकरार हो रहा हैं.....

मुस्ताक अली शायर....

©mustak Ali Shayar #Thinking #Shaayari #Shayari #शायर #शायरी