हमारी पहली मुलाकात अलग है सबसे, उसकी आवाज सुनाई दी , और धड़कने लगा दिल जोरों से। वो बहुत ही पास था मेरी नज़रों के, ये आंखें भी बेताब थी उसे देखने को एक अरसे से। थोड़ा वक्त लगा, और फिर नजरें मिली उनसे, वो पल ठहरा नहीं वहीं पर, इस बात की शिकायत रहेगी रब से। बिना स्पर्श हीं छू लिया उसने मेरी रुह को, जिसका इंतजार था मुझे न जाने कबसे..........न जाने कबसे......... ©Pinki Singh #Hug #PahliMulakat #intejar #shayeri