धरती का अम्बर से मिलना कैसे संभव हो सकता है अंगारों में फूलों का खिलना कैसे संभव हो सकता है उर में जो तीर धसा है वो तो निकल ही जायेगा यूँ दिल के घावों को सिलना ,कैसे संभव हो सकता है यूँ तेरा मुझमे खो जाना,कैसे संभव हो सकता है मेरा बिन यादों के तेरी सो जाना ,कैसे संभव हो सकता है मीरा राधा सब प्रेमी थी ,सब ही कृष्ण दीवानी थी यूँ श्याम का सब का हो जाना ,कैसे संभव हो सकता है - अक्स हकीकत