Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जरा साथ दो तो कुछ बात बनें हाथों में हाथ दो

तुम जरा साथ दो 
तो कुछ बात बनें
हाथों में हाथ दो 
तो कुछ बात बनें ।

मुलाकात पर राज दो 
पाट दो सारी रंजिशे
और फासले भी
बाहों में भर लो 
तो कुछ बात बनें ।

प्यार ,मोहब्बत से पाने दो 
प्रीत की रीत,हमें निभाने दो 
ऐसा इजहार करो 
कि फना हो जाऊं
तो कुछ बात बने ।

सांसों को सासों में 
घुल जाने दो
तेरे मेरे एहसासों को 
एहसासों में 
मिल जाने दो 
तो कुछ बात बने ।
तुम जरा साथ दो 
तो कुछ बात बनें
हाथों में हाथ दो 
तो कुछ बात बनें ।

मुलाकात पर राज दो 
पाट दो सारी रंजिशे
और फासले भी
बाहों में भर लो 
तो कुछ बात बनें ।

प्यार ,मोहब्बत से पाने दो 
प्रीत की रीत,हमें निभाने दो 
ऐसा इजहार करो 
कि फना हो जाऊं
तो कुछ बात बने ।

सांसों को सासों में 
घुल जाने दो
तेरे मेरे एहसासों को 
एहसासों में 
मिल जाने दो 
तो कुछ बात बने ।