Nojoto: Largest Storytelling Platform

"बीच में पर्दा न रख" एक हिंदी कहावत है जिसका अर्थ

"बीच में पर्दा न रख" एक हिंदी कहावत है जिसका अर्थ है कि आपको कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यदि आप कुछ गलत करते हैं तो इससे बचने की कोशिश न करें। इसके बजाय अपने कुछ गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें।

इस कहावत का प्रयोग आमतौर पर किसी व्यवहारिक स्थिति को समझाने के लिए किया जाता है, जैसे कि दो व्यक्ति के बीच कुछ मुद्दे हो जाएं तो वे एक-दूसरे से सीधे बातचीत करने की कोशिश करें और अपने दोषों को मानें।

©Dr Arun Pratap Singh Bhadauria
  बीच में पर्दा न रख

बीच में पर्दा न रख #विचार

150 Views