White कभी कभी लोग हमें बेवकूफ समझ लेते है, जब हम उनकी चालाकियों को ignore कर रहे होते है, जब हम उनके बदलते रवैये को बर्दास्त कर रहे होते है, ये जानते हुए कि सामने वाला इंसान हमें ignore कर रहा है, हमसे झूठ बोल रहा है बहानें बना रहा है, फिर भी सब कुछ जानते हुए भी सह रहे होते है, सच कहूं तो हम बेवकूफ नहीं है ना ही पागल है हमें सब पता होता है, आप कब कहां झूठ बोल रहे होते हैं, कब कहां बहाने बना रहे होते हैं। कब कहां कौन सी बातें घुमा रहे हो, बस हम चुप इसलिए रहते है, क्यूंकि हमें रिश्तों की फिक्र रहती है, हम उस विश्वास उस रिश्ते को खोना नही चाहते। ©Ak.writer_2.0 #Sad_Status