Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीते अतीत के पन्नों से गुजर रही अचानक ठहर सी गई ..

बीते अतीत के पन्नों से गुजर रही
अचानक ठहर सी गई .......यादें,
कारंवा जो अनन्त सपनों के संग,
थाम चल रहा था कुछ उम्मीदें ,
निश्चल आकाश की परछाई ,
उतर आई थी जो अतल सागर पर,
हिलौरे लेते स्वपन की तरह ......
और मैं समेट रही थी उन ख्वाबों को 
जो #हर_ख्वाब_सलीके_से_बिखरा_मेरे_आगे।

चंद ख्वाहिशें जो दामन मे समेट लाई संग ,
ए काश! कोई तो हो जो कहे ........
मै हूँ ना। खोल लो अपनी मुट्ठी ,
और दे दो अपने ख़्वाब जो अब 
साकार करने है मुझे तुम संग ,
अपुर्ण ता को छोड़ पुर्णता को ,
मैं और मेरे ख़्वाब चल पड़े ,
संग उस के एक नई "निविद" ।।
Apeksha

©Apekshavyas #sad_shayari 
#nojoto 
#nojoto🖋️🖋️ 
#foryoypage
#foryou
बीते अतीत के पन्नों से गुजर रही
अचानक ठहर सी गई .......यादें,
कारंवा जो अनन्त सपनों के संग,
थाम चल रहा था कुछ उम्मीदें ,
निश्चल आकाश की परछाई ,
उतर आई थी जो अतल सागर पर,
हिलौरे लेते स्वपन की तरह ......
और मैं समेट रही थी उन ख्वाबों को 
जो #हर_ख्वाब_सलीके_से_बिखरा_मेरे_आगे।

चंद ख्वाहिशें जो दामन मे समेट लाई संग ,
ए काश! कोई तो हो जो कहे ........
मै हूँ ना। खोल लो अपनी मुट्ठी ,
और दे दो अपने ख़्वाब जो अब 
साकार करने है मुझे तुम संग ,
अपुर्ण ता को छोड़ पुर्णता को ,
मैं और मेरे ख़्वाब चल पड़े ,
संग उस के एक नई "निविद" ।।
Apeksha

©Apekshavyas #sad_shayari 
#nojoto 
#nojoto🖋️🖋️ 
#foryoypage
#foryou
nojotouser8517503089

Apekshavyas

Silver Star
New Creator