ख़ुशबू अपनों की हमेशा बना रहे प्यार के रूप में महकता रहे चाहें कितना भी बंद करो लो खिड़की दरवाज़े हवा के झोंके के साथ दिल के घर आँगन में दस्तक दे जाती है फूलों की ख़ुशबू की तरह खूबसूरत एहसास की तरह महकता रहे ♥️ Challenge-870 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।