जिंदगी की तलाश में हम मौत के कितने पास आ गये । जब ऐ सोचा तो घबरा गए,आ गये हम कहां आ गये। एक खुशी कि तलाश में थे कितने ग़म हमको तड़पा गये। हम थे ऐसे सफ़र पे चले जिसकी कोई भी मंजिल नहीं। हमने सारी उम्र जो किया उसका कुछ भी हासिल नहीं। फिल्म - साथि लिरिक्स- समीर ©Milan Sinha #साथि #हिन्दी_गाने #समीर #life #Life_experience #JourneyOfLife