Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उस ईश्वर रुपी अग्नि के, पतंगें है हम सब। कुछ

White उस ईश्वर रुपी अग्नि के,
पतंगें है हम सब।
कुछ वायु के वेग के साथ 
बहुत ऊंची उड़ान भरते हैं,
कुछ बीच ही में ध्वस्त हो जाते हैं।
उड़ने का जज्बा सबमें होता है।
किसे प्रकृति कितना सहयोग करती है 
इसी आधार पर नसीबा जगता या सोता है।

©Deepa Didi Prajapati 
  #प्रकृति _का_सहयोग

#प्रकृति _का_सहयोग #कोट्स

108 Views