Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत की आरजू तेरी मोहब्बत की आरजू में हमने तुम

मोहब्बत की आरजू

तेरी मोहब्बत की आरजू में हमने तुम्हें अपने दिल में बसाया है।
साथ उन ख़्वाबों में हो तुम हमारे जो तुम्हारे लिए हमने सजाया है।

भरोसा नहीं है हमें दुनिया के दकियानूसी रीति-रिवाजों व रस्मों पर,
धोखा न दोगे तुम हमें बड़ी मुश्किलों से खुद को यकीन दिलाया है।

हर ख्वाहिश तुम से ही जोड़ ली है हर उम्मीद भी तुम्हीं ने जगाई है।
यकीन को बनाए रखना तेरे यकीन पर ख्वाबों का महल बनाया है।

तेरे साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने की आरजू हमारे इस दिल में है,
जिंदगी का हर लम्हा तुम्हारे साथ गुजारने का हमने ख्वाब सजाया है।

हर पल दुआ में हमेशा अपने खुदा से बस तुझको ही मांगते रहते हैं,
खुदा ने भी तेरी मोहब्बत पर एतबार कराकर मेरा साथ निभाया है।
 2/5
#मोहब्बतकीआरजू
#KKsanjutripathi
#collabwithकोराकाग़ज़
##KKकविसम्मेलन 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़
मोहब्बत की आरजू

तेरी मोहब्बत की आरजू में हमने तुम्हें अपने दिल में बसाया है।
साथ उन ख़्वाबों में हो तुम हमारे जो तुम्हारे लिए हमने सजाया है।

भरोसा नहीं है हमें दुनिया के दकियानूसी रीति-रिवाजों व रस्मों पर,
धोखा न दोगे तुम हमें बड़ी मुश्किलों से खुद को यकीन दिलाया है।

हर ख्वाहिश तुम से ही जोड़ ली है हर उम्मीद भी तुम्हीं ने जगाई है।
यकीन को बनाए रखना तेरे यकीन पर ख्वाबों का महल बनाया है।

तेरे साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने की आरजू हमारे इस दिल में है,
जिंदगी का हर लम्हा तुम्हारे साथ गुजारने का हमने ख्वाब सजाया है।

हर पल दुआ में हमेशा अपने खुदा से बस तुझको ही मांगते रहते हैं,
खुदा ने भी तेरी मोहब्बत पर एतबार कराकर मेरा साथ निभाया है।
 2/5
#मोहब्बतकीआरजू
#KKsanjutripathi
#collabwithकोराकाग़ज़
##KKकविसम्मेलन 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़