Nojoto: Largest Storytelling Platform

और ज़ब हम सब लोगों के बीच रहकर भी कही खोये होते हैं

और ज़ब हम सब लोगों के बीच रहकर भी कही खोये होते हैं
ज़ब ख़ुद के घर में होकर भी हम अपनों को अपना हाल-ए-दिल बयां न कर पाये,ज़ब भीड़ तो हैं रिश्तो कि
मग़र फ़िर भी किसी को अपना दर्द समझा न पाये
तो समझ जाना तुम अकेले हो
और यकीन करना कि तुम्हारा तुमसे बेहतर कोई सहारा नहीं।

©nikita kothari #believeinyourself
और ज़ब हम सब लोगों के बीच रहकर भी कही खोये होते हैं
ज़ब ख़ुद के घर में होकर भी हम अपनों को अपना हाल-ए-दिल बयां न कर पाये,ज़ब भीड़ तो हैं रिश्तो कि
मग़र फ़िर भी किसी को अपना दर्द समझा न पाये
तो समझ जाना तुम अकेले हो
और यकीन करना कि तुम्हारा तुमसे बेहतर कोई सहारा नहीं।

©nikita kothari #believeinyourself