Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज की लाली का देखो फिर से आज हरण हुआ है धुंध क

सूरज की लाली का देखो 
फिर से आज हरण हुआ है 
धुंध की चादर ने सोचा 
तमस सदा ही प्रबल रहेगा
पर तप का तेज कहाँ कम होता 
अंधियारा क्या समझ सकेगा 
ये चादर भी छंट जाएंगे 
तेज़ निखर कर फिर आएंगे
फिर लाली से रौशन होगा
छटा सुहाने जीवन की 
बस कुछ पल का ये अंधियारा है 
इक दिन ये भी ढल जाएगा
ज़ख्म भले ही रह जाएंगे 
घाव मगर पर भर जाएगा ।। #nojoto #nojotoHindi #hindinaama #poem
सूरज की लाली का देखो 
फिर से आज हरण हुआ है 
धुंध की चादर ने सोचा 
तमस सदा ही प्रबल रहेगा
पर तप का तेज कहाँ कम होता 
अंधियारा क्या समझ सकेगा 
ये चादर भी छंट जाएंगे 
तेज़ निखर कर फिर आएंगे
फिर लाली से रौशन होगा
छटा सुहाने जीवन की 
बस कुछ पल का ये अंधियारा है 
इक दिन ये भी ढल जाएगा
ज़ख्म भले ही रह जाएंगे 
घाव मगर पर भर जाएगा ।। #nojoto #nojotoHindi #hindinaama #poem