Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार एक आदमी ने एक पुरानी हवेली खरीदी ली। सब लो

एक बार एक आदमी ने एक पुरानी हवेली खरीदी ली।  सब लोग उससे बचने की सलाह देते हैं, लेकिन उसकी सलाह नहीं मणि।  जब वो हवेली में रहने लगा, तभी से अजीब घाटने लगी।

 रात को कुछ आवाजें सुनाई देने लगी और वो ऐसे महसूस करने लगा कि उसके साथ कुछ गलत होने वाला है।  एक दिन वो अपने खुद के आप से बातें करने लगा और उससे महसूस हुआ कि उसके साथ कोई है।

 उसे पता करने के लिए हवेली के बारे में पूछा तो उससे पता चला की हवेली के सालो पहले एक खूनी ने अपनी पत्नी और बेटी को मार दिया था और उसके बाद से हवेली में भूतियां रहती हैं।

 उसे भूतों को भगाने के लिए कुछ पूजा पाठ कराएं और फिर से उसकी जिंदगी में शांति आ गई।  लेकिन आज भी वो हवेली में रहता है और उससे लगता है कि भूतों ने उसकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है।

©Ahir Amit
  #Gandhidham #bhuthiyahaveli #TheHauntedHouse