Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमसे बेशक दूर रहना लेकिन, दूर रहने की एक वाजिब वजह

हमसे बेशक दूर रहना लेकिन,
दूर रहने की एक वाजिब वजह भी तो होनी चाहिए,
यार गर मैं करता भी हूँ,
फिर इंतजार मुकम्मल भी तो होना चाहिए,
क्यूँ एक पल के लिए दिखा कर वो ख्वाब तोड़ दिया,
ये सवाल भी तो तुमसे होना चाहिए,
मेरी इस कदर मोहब्बत को भी अगर ठुकरा दो,
इसके लिए तो फिर दिल ही पत्थर होना चाहिए,
बेशक दूर रहो पर,
एक वाजिब वजह तो होनी चाहिए...!!!

©Virat Tomar Adv
  #हम #तुम #वाजिब #वजह 💔