कहते है यहां कोई छोटा या बड़ा नही होता यहां सभी अपने हुनर से पहचाने जाते है कहते है कभी किसी के छोटे पन का मजाक नही उड़ाना चाहिए क्योंकि काबिलियत उसमे भी होती है पर कभी शांत सुभाव आसांति की ओर नही बढ़ता छोटा पन लाख सही किसी मे लेकिन ओ अपनी मर्यादाओं को जानता है जैसे कि घड़ी छोटी हो या बड़ी समय एक सा ही बताती है उसी तरह हर इंसान है क्योंकि काबिलियत ही सबकी सर्वपरे है शायर ,,, सुरेंद्र कुमार भारती #NojotoQuote Hiii friends Good night