शायद तुझ पे ये दिल आया है.. पता तो है मुझे.. तू और किसी को चाहता है.. बार बार ये दिल क्यों ये कहा रहा है.. इश्क़ खूबसूरती से नहीं..एक सच्चे दिल से होती है.. पता है मुझे... अब तो तेरे सर पे.. ये खूबसूरती का नशा चड़ गया है.. जब ये नशा उतरेगा.. तब शायद इस सच्चे दिल की पुकार सुनाई देगा. #onesidedfeelings #shayaduskopatahota