खुले काली जुल्फे, जब भी है ये उड़ते, प्यारी सी ये आंखे, जब भी है हमे देखें, छोटी सी ये मुस्कान, जब भी है ये खिलते, प्यारे से ये हाथ, जब भी है हमे छुएं, मासूम सी आवाज, जब भी है कानो में पहुँचे, छोटा सा ये दिल, जब जोरो से है धड़के ! सभी गम भूल, 'सुमित' तुम्ही में घुल जाएं !! ईश्वर भी हमसे जलते, ये नायाब तोफा हमे देके... Un-Titled #हुमतुम #love #live #specialperson #iloveyou #yqdidi #sumitpandey #thesptales