ज़ख्म गहरे हों दिल उदास लगता है मुझे मेरा दर्द ख़ास लगता है जिंदगी में तूफ़ान कई आए मगर मुझे मेरे बचपने में विश्वास लगता है मैं बिछड़ कर भी तुझे याद करता हूं तू मुझे मेरे आस पास लगता है मैंने आज सपने में भी तुझे चाहा है क्या तू भी इतनी चाहत की प्यास रखता है? मैं अपने दर्द संभालता फिरता हूं दर-बदर ये जहां मुझे सिर्फ उन्माद लगता है क्या तू भी इतनी चाहत की प्यास रखता है.... #yourquote #yourquotebaba #yourquote #शुभांकर #अंदाज_ए_अल्फ़ाज़ #yqdidi #yqbaba #inspiration Sahani Baleshwar Shubhankar Dubey Aprajita Mishra Best YQ Hindi Quotes