"जाने कहां जा रहे है" खुद को ही नहीं समझ पा रहे हैं, बस उलझे से ही जा रहे है, फिर भी मुस्कुरा रहे है । जिंदगी कुछ तो इल्म दे कहा ले जा रही है अभी भी इम्तिहान ले रही है या कोई सजा का फरमान सुनाए जा रही हैं।। ©Princy khatri (Ananta) #Zindagi_Ka_Safar #jaane #Kahan #leja #Rahi hai