Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम्हारी यादें बनती मेरी रातों का चांद, हर ख

White तुम्हारी यादें बनती मेरी रातों का चांद,
हर ख्वाब में बसता है तेरा ही नाम।
तेरे बिना अधूरी सी लगती है ये सांसें,
जैसे सागर के बिना सूनी हो घाटें।

तुमसे बिछड़कर हर पल अधूरा सा लगता है,
मन का हर कोना तेरा ही पता पूछता है।
तुम ही हो जीवन, तुम ही हो आस,
तेरे साथ ही पूरी होती है हर बात।

©Evelyn Seraphina
  #love_shayari  quote on love loves quotes quote of love #Nojoto #writer