शिव शंभू महादेव पहने जो सिंह की खाल, माथे त्रिनेत्र शोभे जटाओं में गंगा विशाल, एक भुजा डमरू लिये दूजे मे त्रिशूल-भाल, देव-दानव सब ही पूजे नंदीश्वर करें देख भाल, घर जिनका कैलाश में धारे जो रूद्राक्ष माल, कालकुट (विष) प्राशन किये बने नीलकण्ठ महाकाल। "विष्णु के भक्त वही, सृष्टी संहारक भी हिन्दुओं के प्रथम देव, शिव ही कारक भी" ©Direct.Dil.Se #Shiva #Maha_shivratri #mahadev #Nilkanth #Shankar #Hindu #mahakal #Festival #shivratri2022 #Har_Har_Mahadev