Nojoto: Largest Storytelling Platform

खून खून नही रहा पानी हो गया है मिलावट की आदत तो सद

खून खून नही रहा पानी हो गया है
मिलावट की आदत तो सदियों की है 
इंसान कहलाना भी बेमानी हो गया है

आटे मे नमक चला करता था
अब नमक मे आटा मिला डाला है
इंसान ने खुद को बदलते बदलते
कितना बदल डाला है

खुद पर नजर कभी गई ही नही
दूजे मे कमी निकालने का शौक रहा है
चोर चोर चिलाने वाला वो शख्स
अपने गुनाहों को क्या बखूबी छुपा रहा है

आजकल आँखों मे नमी आती नही
दर्द देखकर पानी भी छलकाती नही
निर्जल हो गए हैं नैन कुछ इस कदर
कि मानवता की हत्या देखकर भी
पलकें झपकाती नही....... 

#अंजान..... #कविता #लेखक
#हिंदी #nojoto 
#nojotohindi 
#hindipoetry
#poetrylover 
#अंजान....
खून खून नही रहा पानी हो गया है
मिलावट की आदत तो सदियों की है 
इंसान कहलाना भी बेमानी हो गया है

आटे मे नमक चला करता था
अब नमक मे आटा मिला डाला है
इंसान ने खुद को बदलते बदलते
कितना बदल डाला है

खुद पर नजर कभी गई ही नही
दूजे मे कमी निकालने का शौक रहा है
चोर चोर चिलाने वाला वो शख्स
अपने गुनाहों को क्या बखूबी छुपा रहा है

आजकल आँखों मे नमी आती नही
दर्द देखकर पानी भी छलकाती नही
निर्जल हो गए हैं नैन कुछ इस कदर
कि मानवता की हत्या देखकर भी
पलकें झपकाती नही....... 

#अंजान..... #कविता #लेखक
#हिंदी #nojoto 
#nojotohindi 
#hindipoetry
#poetrylover 
#अंजान....