तू मासूम है,पर है तू नादान, तू भोली है,पर है तू दुनिया से अंजान। कभी लगती है कोई दादी-नानी, तो कभी सुनाती परियों की कहानी। कभी टप टप आंशू बहाती, तो कभी मंद मंद मुश्कुराती। दर्द हो उसको तो ,टूट जाता हूँ मैं, ख़ुशी में उसकी,फुला नही समाता हूँ मैं। जब कभी हमे उसकी याद सताती, सपनो में हमे प्रेम-कहानी सुनाती। हमसे कभी कोई गलती हो जाती, गुस्सा न करती ,माफ़ कर देती। मैं भी उससे एक वादा किया हूँ जीवन भर साथ निभाने का कसम दिया हूँ। दिल की वो बहुत ही नेक है, सच कहूँ तो मेरी बहना लाखों में एक है। #NojotoQuote