Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैने नदियो से कहा बहाकर ले चलो हमे भी उस समुन्द्र

मैने नदियो से कहा बहाकर ले चलो हमे भी 
उस समुन्द्र कि गहराईयों मे तुम्हारी जहां सफलता है
नदी ने कहा तैरना तो तुम्हे ही पड़ेगा सफलता के लिये..!
मैने हवाओ से कहा ए!हवा उड़ा कर ले चल हमे भी
उन पर्वतो कि तरफ जहां से तकदीर दिखती है
हवा ने कहा मै वेग बनकर साथ दे सकती हुं ..
उड़ना तुम्हे हि पड़ेगा अपनी सफलता के लिए..!
मैने सड़क से कहा... ले चलो हमे भी मंञिलो कि तरफ,
सड़क बोलि आपकी तरह मेरे पथिक अनेक है
रास्ते बहुत है मंञिले बहुत है ए!मेरे दोस्त
जहां आपकी मंञिल है वही मुड़ना आपको पड़ेगा..!
अन्त मे मुझे पता चला कि ये सब 
अपनी सफलता के लिये दोड़ते है
 किसी को कहा समय है दुसरो के लिये..
तु भी दोड़ ले अलग से साथ देने को ये तीनो आयेगे..!!

©Shreehari Adhikari369 #inspiration स्टोरी
#inspiration
मैने नदियो से कहा बहाकर ले चलो हमे भी 
उस समुन्द्र कि गहराईयों मे तुम्हारी जहां सफलता है
नदी ने कहा तैरना तो तुम्हे ही पड़ेगा सफलता के लिये..!
मैने हवाओ से कहा ए!हवा उड़ा कर ले चल हमे भी
उन पर्वतो कि तरफ जहां से तकदीर दिखती है
हवा ने कहा मै वेग बनकर साथ दे सकती हुं ..
उड़ना तुम्हे हि पड़ेगा अपनी सफलता के लिए..!
मैने सड़क से कहा... ले चलो हमे भी मंञिलो कि तरफ,
सड़क बोलि आपकी तरह मेरे पथिक अनेक है
रास्ते बहुत है मंञिले बहुत है ए!मेरे दोस्त
जहां आपकी मंञिल है वही मुड़ना आपको पड़ेगा..!
अन्त मे मुझे पता चला कि ये सब 
अपनी सफलता के लिये दोड़ते है
 किसी को कहा समय है दुसरो के लिये..
तु भी दोड़ ले अलग से साथ देने को ये तीनो आयेगे..!!

©Shreehari Adhikari369 #inspiration स्टोरी
#inspiration
shreehariadhikar2146

HARSH369

New Creator
streak icon128