White 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞 ज़िन्दगी की वफ़ा , ज़िन्दगी की रज़ा 💞 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 जितनी पूरी हो सके उतनी ख्वाहिशों का कफ़न कीजिए मोहब्बत में महबूब की कदमों में अपने अरमानों को दफ़न कीजिए अगर सुकून से जीना चाहते हो आज कल के ज़माने में रोते चेहरे पर मुस्कराते हुए होंठो का फ़न कीजिए मोहब्बत में हर दिन वफ़ा कीजिए सहने से अच्छा , बेवफाई की सज़ा दीजिए यह दुनिया बड़ी बेवफ़ा हैं , किसी एक की नहीं होती दोस्तों पल भर की ज़िन्दगी में ज़िन्दगी भर का मज़ा कीजिए 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 🩷🩷 सुबह की अज़ान 🩷🩷 🩷🩷 सुबह की पहचान 🩷🩷 #GoodMorning #Sethiji #10Sept #Trending #ishq