चेहरा मासूम और दिल में सादगी है तेरे है दोस्तों में दोस्त पर तू, भाई सा है मेरे। शाम-सवेरे इंस्टा की गली में,तू डाले है डेरे नंदू,पहले मिल पायेगी या सीधा लेगा तू फेरे। सात फेरे बांधेंगे ईस चंचल मन तेरे आज ही जी ले जिंदगी,बात मान तू मेरे। खुल के न जिये है तू ,क्यूँ है मन को घेरे डर की रात चली जाएगी, आयेंगे नए सवेरे। चेहरा मासूम और दिल में सादगी है तेरे 2 है दोस्तों में दोस्त पर तू, भाइ सा है मेरे । #NojotoQuote #चेहरा मासूम और दिल में सादगी है तेरे