समय राजा को रंक और रंक को राजा बना देता हैं,ऊड़ते हुए परिंदे को जमीं पे ला देता हैं, एक हार से हौंसला मत खोना ऐ मेरे दोस्त, वही हार इंसान को जितना सिखा देता हैं। अजीत भाई यादव #NojotoQuote हार इंसान को जितना सिखा देता हैं।