उस रूप का क्या नाम दू जिसके गोद में पलके ना बिचोय हो, लाल गुलाब या नीला समंदर उसकी खुशी में चांद के रोशन से रूबरू करा देता है, पल पल के साथ तुम्हारा ऐसा याद दिलाता है, कितना भी समय बीत जाए दर्द का एहसास हमेशा तड़पता है, दिल से दिल मिलने की एसी कोशिश की, तेरे से बात करके अपना पन का एहसास मिल जाता है! ©TheCherish Scribe #मोहबत #दिल_का_दर्द #शायरी #प्यार_का_एहसास #HeartBreak #दिल