एक लड़की के संघर्ष की अधूरी कहानी पुरा निचे पढ़े 👇 ©Pradeep Kumar Yadav आओ एक लड़की की कहानी तुझे सुनाता हूं ख्वाब उसका बड़ा था, अपने ही उसूलो पे जीना था बाहर से तो शांत थी, अंदर उसके बहुत हंगामा था मम्मी की लाडली वो, पापा मे ही उसका सारा जमाना था।। जवानी की दहलीज पर जैसे ही कदम रखा था प्यार के नाम पर,एक दरिन्दे ने उसे छला था ।।