हर दिल का एक सपना होता है.... फर्क बस इतना किसीका सच, किसीका अधूरा होता है... इंतजार साजन का हर दिल को होता है... फर्क बस इतना किसीका मिलन... तो किसीका मिल कर बिछडना.... तो कोई इंतजार में उम्र गुजार देता है.... हर दिल की एक प्रेम कहानी होती है... फर्क बस इतना कोई सुनता है,कोई छूपाता है.... हर एक दिल साजन से आस रखता है.... फर्क बस इतना किसीकी साकार.... तो किसीको निराशा मिलती है..... हर दिल प्यार का प्यासा होता है.... फर्क बस इतना कोई जिस्म की भूख मिटाता है.... कोई भावनाओ की कद्र करता है.... हर दिल बंधन में एक दिन जुड ही जाता है... फर्क बस इतना किसीको हमदर्द... तो कोई खुदगर्ज के जाल में फँसता है...!!! हर दिल...❤ #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #दिल_की_बाते #raindrops