White मेरा लड़ाई करना और तुम्हारा तुम्हारा प्यार से सुना मेरे चेहरे पर मुस्कान💖😊 बिखरता है मैं अगर रूठ जाऊं उस तो मानता नहीं है सिर्फ मेरा इंतजार करता है🥰 मेरे ना होने पर मुझे ढेर सारा मिस करता है एक दूसरे के बिना जीना मुश्किल है एक दूसरे से चाहे लड़ाई ही क्यों ना हो पर बात होनी जरूरी है मेरी बातों को सुनना उसे अच्छा लगता है उसका हल्का सा मुस्कुराना मुझे देखना मेरे दिल को सुकून पहुंचना है यूं तो मिलते हैं दुनिया में कई लोग हमसे पर मुझे तुम जैसा या तुम्हें मुझसे ऐसा नहीं मिल सकता जो तुमसे लड़ाई भी करें और बेशुमार प्यार भी जो तुम्हारे नखरे भी उठाएं तुम्हारे लिए हुए रो भी मिले मोहब्बत की खुशी तो उसे प्यार से गले लगा लेना क्योंकि प्यार हमेशा अधूरा रहता है फिर बीता वक्त हमें याद आता है 🫂 ©Pari # # मेरा मन Thinking लव स्टेटस