Nojoto: Largest Storytelling Platform

पसंद करोगे तो भी लिखेंगे हम। ना पसंद करोगे तब भी ल

पसंद करोगे तो भी लिखेंगे हम।
ना पसंद करोगे तब भी लिखेंगे हम।
हमे किसी सत्ता के भय का खौफ नही।
जनता की झूठी संबेदनाओ की जरूरत नही ।
सच लिखा करते है।
सच ही लिखेंगे।
किसी की झूठी और बेईमान मानसिकता की जरूरत नही।(१)
किसी को हिंदू ,किसी को मुसलमान लिखती है कलम।
जब माइक पर आ जाती है ।
दोनों का मजहब और धर्म, अलग- अलग बोलती है कलम।
जो दंगे भड़काता है ,आग लगाता है ।
फिर उन कट्टरपंथियों और उग्रवादियों नेताओं को बहस में, टीवी चैनल पर क्यूं बुलाती है कलम।(२)
                           जैन नवीन

©Naveen Jain कविता 
टॉपिक - कलम

#hills
पसंद करोगे तो भी लिखेंगे हम।
ना पसंद करोगे तब भी लिखेंगे हम।
हमे किसी सत्ता के भय का खौफ नही।
जनता की झूठी संबेदनाओ की जरूरत नही ।
सच लिखा करते है।
सच ही लिखेंगे।
किसी की झूठी और बेईमान मानसिकता की जरूरत नही।(१)
किसी को हिंदू ,किसी को मुसलमान लिखती है कलम।
जब माइक पर आ जाती है ।
दोनों का मजहब और धर्म, अलग- अलग बोलती है कलम।
जो दंगे भड़काता है ,आग लगाता है ।
फिर उन कट्टरपंथियों और उग्रवादियों नेताओं को बहस में, टीवी चैनल पर क्यूं बुलाती है कलम।(२)
                           जैन नवीन

©Naveen Jain कविता 
टॉपिक - कलम

#hills
naveenjain5142

Naveen Jain

New Creator