Nojoto: Largest Storytelling Platform

खामोश रहना सीख लो दीवारों के भी कान है जिसने भी मु

खामोश रहना सीख लो
दीवारों के भी कान है
जिसने भी मुंह खोला है
वो सदा रहा बदनाम है
स्वाभिमान को रख दो पिजरे में
गम छिपा लो अपने हिजरे में
ये अपनो का फरमान है
खामोश रहना......
कुछ पढ़ा करो इतिहास को
क्यों दफन हुई आवाज़ को
सिसकी भरते अरमान है
खामोश रहना.......
यहां दुनिया रंग बिरंगी है
औ लोग बड़े अड़भंगी है
केवल अपना स्वाभिमान है
खामोश रहना........
बस इसी हुनर का कायल हूं
मैं इसी वार से घायल हूं
मुश्किल से बची ये जान है
खामोश रहना.......

©R K Mishra #blindtrust
खामोश रहना सीख लो
दीवारों के भी कान है
जिसने भी मुंह खोला है
वो सदा रहा बदनाम है
स्वाभिमान को रख दो पिजरे में
गम छिपा लो अपने हिजरे में
ये अपनो का फरमान है
खामोश रहना......
कुछ पढ़ा करो इतिहास को
क्यों दफन हुई आवाज़ को
सिसकी भरते अरमान है
खामोश रहना.......
यहां दुनिया रंग बिरंगी है
औ लोग बड़े अड़भंगी है
केवल अपना स्वाभिमान है
खामोश रहना........
बस इसी हुनर का कायल हूं
मैं इसी वार से घायल हूं
मुश्किल से बची ये जान है
खामोश रहना.......

©R K Mishra #blindtrust