एक अजीब सी लड़की हो तुम, अपनी मस्ती दुसरो में तराशती हस्ती हो तुम, बातो से भरा गहरा समुन्दर हो तुम, सूखे पत्तों के बीच पड़ा वो खूबसूरत फूल हो तुम, दुसरो को अपना बनाने का जुनून हो तुम, सुनहरे खवाबों को अपने दिल में लिए रहती हो तुम, अपनी धुन में खुश रहने वाली लड़की हो तुम, एक अजीब सी लड़की हो तुम।😊 Ek ajeeb si ladki This one is on farmaish of one of my friend #nojoto #NojotoOfficial #love #hindi