Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात भर मैं उन फरिश्तों से मिलता रहा, उन्हें जानता

रात भर मैं उन फरिश्तों से मिलता रहा,
उन्हें जानता रहा, समझता रहा,
जिन्हे लोग किताब कहते हैं ,
वो आपको नई पहचान देती है, सपनों को ऊंचा आसमान देती है
वो परिंदो को नई उड़ान देती हैं, लक्ष्यों को उनका मुकाम देती हैं ,
वो दुनिया भरका आपको सम्मान देती है, 
वो आपकी बेजुबानी को जुबान देती है,
वो जिंदा मुर्दों को जान देती है,
वो जाहिलों को ईमान देती है,
वो खोया स्वाभिमान देती है
सदैव ही विधा का दान देती है,
उन सच्ची मित्रों को हमेशा साथ रखना,
उनसे सीखी बातों हमेशा ही ख्याल रखना,
इनके बताए रास्तों पर बस चलते जाओ,तुम कभी भटकोगे नहीं,
"मातांगी" ने अपने अनुभव से जाना है,
इन्हें अपना मित्र बना लो,तुम कभी अटकोगे नहीं ।।।

©Matangi upadhyay
  किताबों जैसा मित्र नहीं दूजा 🤗🤗#matangiupadhyay #writer #Nojoto #nojotohindi #books #Goals #goodnight
#mywords #chinkathewriter

किताबों जैसा मित्र नहीं दूजा 🤗🤗matangiupadhyay #writer Nojoto #nojotohindi #Books #Goals #GoodNight #mywords #chinkathewriter #जानकारी

625 Views