मैं न हीं राधा-श्याम लिखूंगा न ही सीता-राम लिखूंगा, गलत नीतियों के विरोध में मैं तो अपना पैगाम लिखूंगा ! वो वीर भी आँशु बहा रहे हैं जिसने अपनी कुर्बानी दी, वो भक्त बताते गोडसे को और कायर कहते गाँधी है !! मैं लिख रहा हुं उसको जिसको लिखने पर पाबंदी है,... :- संतोष 'साग़र' #निरंकुश