एक सच छुपा होता हैं, जब कोई कहता है.... "मज़ाक था यार" एक फिलिंग छुपी होती हैं,कोई कहता है... "मुझे कोई फ़र्क नही पड़ता" एक दर्द छुपा होता हैं, जब कोई कहता है... it's ok. एक जरूरत छुपी होती हैं, जब कोई कहता है... "मुझे अकेला छोड़ दो" एक गहरी बात छुपी होती हैं, जब कोई कहता है... "पता नहीं " बातों का समुन्द्र छुपा होता हैं, जब कोई... खामोश रहता हैं!! 😔❤️🩹😔 ©आधुनिक कवयित्री एक एहसास.......