Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बहु बिना एक पल देर किए सुबह जल्दी उठती है कहीं

एक बहु बिना एक पल देर किए सुबह जल्दी उठती है 
कहीं जरा भी देर न हो जाए उठने में 

और सुनना न पड़े उसे और उसके मां बाप को 
क्योंकि ये उसका ससुराल है 

ये बात को स्वीकार कर चुकी है पहले दिन से ही फिर भी 
हर बात का ख्याल रखने पर भी 

बातों-बातों में ये नसीहत दी जाए सब ध्यान रखना ये तेरा ससुराल है 
ये और कोई नहीं सासु मां के मुंह से सुन ने को मिले 

बहुत दर्द होता है ये सुनकर आंख भर आती है 
पीहर तो शादी के बाद मां बाप है बस तब तक है कौन किसका है 

और मां बाप बेटी को ये समझा के भेजते है अब यही है तेरा घर
और यही है अब तेरा संसार 

और यहां कहते है ये तेरा ससुराल है 
मैं कैसे मानू इसे अपना घर जब सब कहते हैं आखिर ये तेरा ससुराल है

मेरा घर कौन सा है भगवान ये तो मेरा ससुराल है...

©Jyoti Jangra Mandavriya #innerfeelings #heartbreakers #Sas #sasural #bahu#beti #think #missingmyparents

#WallTexture
एक बहु बिना एक पल देर किए सुबह जल्दी उठती है 
कहीं जरा भी देर न हो जाए उठने में 

और सुनना न पड़े उसे और उसके मां बाप को 
क्योंकि ये उसका ससुराल है 

ये बात को स्वीकार कर चुकी है पहले दिन से ही फिर भी 
हर बात का ख्याल रखने पर भी 

बातों-बातों में ये नसीहत दी जाए सब ध्यान रखना ये तेरा ससुराल है 
ये और कोई नहीं सासु मां के मुंह से सुन ने को मिले 

बहुत दर्द होता है ये सुनकर आंख भर आती है 
पीहर तो शादी के बाद मां बाप है बस तब तक है कौन किसका है 

और मां बाप बेटी को ये समझा के भेजते है अब यही है तेरा घर
और यही है अब तेरा संसार 

और यहां कहते है ये तेरा ससुराल है 
मैं कैसे मानू इसे अपना घर जब सब कहते हैं आखिर ये तेरा ससुराल है

मेरा घर कौन सा है भगवान ये तो मेरा ससुराल है...

©Jyoti Jangra Mandavriya #innerfeelings #heartbreakers #Sas #sasural #bahu#beti #think #missingmyparents

#WallTexture