Nojoto: Largest Storytelling Platform

लगा कोई साथ चल रहा है मेरे इस तन्हापन में भी तुम्

लगा कोई साथ चल रहा है मेरे 
इस तन्हापन में भी तुम्हारी नजदीकियों का
मुझे एहसाह हों जाती हैं।
  
इस खामोशियों में भी तेरी आहट 
पत्तों की सरसराहट सी 
मुझे छू कर चली जाती हैं ।।

इस सुनसान रास्ते में थोड़ी घबराहट सी होती हैं
तेरी यादों की चादर को लपेट कर
हम यूं ही अपने सफ़र पर चल पड़ते हैं।।

©Poonam Kumari
  कदमों की आहट 
#nojoto_streaks #Nojoto  #Nojotoidea

कदमों की आहट #nojoto_streaks Nojoto #Nojotoidea #Poetry

233 Views