Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिंदास जिंदगी की ख्यालों में खो जाएं, खुद को खुल


बिंदास जिंदगी की ख्यालों में खो जाएं,
खुद को खुल के जीने का मन बनाएं।
चिंता और दबावों से हो आज़ाद,
आनंद और सुख को हम चढ़ाएं बढ़-चढ़कर।

क्यों न जीएं हम आज़ादी की तरह,
दिल खोल कर जीने की फुर्सत में।
हर पल बिंदासी से गुजारें हम,
हंसते-खेलते जीने का आनंद लें हम।

दर्दों को भूल कर अपनी हंसी ढूंढें,
खुद को प्यार से गोद में समेटें।
छोड़ दें चिंता का भार पीछे,
नई ऊँचाइयों को चुनें, आगे बढ़े।

हर एक पल को हंसते बिताएं,
आनंद के संग जीवन को सजाएं।
मायूसी और उदासी दूर भगाएं,
बिंदास मन से आनंद का मज़ा ले।

दोस्तों के साथ खुद को भरपूर करें,
हंसते-खेलते दिन गुजारें हम।
जीने का मतलब सबको सिखाएं,
बिंदासी और खुशियों का जादू छा जाएं।

©aditi jain
  #बिंदास जिंदगी jameel Khan Pappu Rai Chouhan Saab AK Haryanvi