Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क का रस्ता कटीला और पथरीला सही, कर लिया जो इश्क

इश्क का रस्ता कटीला और पथरीला सही,
कर लिया जो इश्क फिर इस पर टहलना चाहिए।

चाँद सी सूरत ने तेरी क्या गज़ब ये कर दिया,
तुमको तो मेरे सनम पर्दे में रहना चाहिए।

रंग हर दिन ही नया दिखलाती है यारों ज़िंदगी,
ज़िंदगी को ऐसे रंगों से सजाना चाहिए।

आपके आने से बढ़ती रौनकें महफ़िल की हैं,
आपको इस बात का अंदाज़ होना चाहिए।

मैं रहूं या ना रहूं इससे नहीं कोई फ़रक,
मेरे घर वालों को मुझ पर नाज़ होना चाहिए।। #होना चाहिए
इश्क का रस्ता कटीला और पथरीला सही,
कर लिया जो इश्क फिर इस पर टहलना चाहिए।

चाँद सी सूरत ने तेरी क्या गज़ब ये कर दिया,
तुमको तो मेरे सनम पर्दे में रहना चाहिए।

रंग हर दिन ही नया दिखलाती है यारों ज़िंदगी,
ज़िंदगी को ऐसे रंगों से सजाना चाहिए।

आपके आने से बढ़ती रौनकें महफ़िल की हैं,
आपको इस बात का अंदाज़ होना चाहिए।

मैं रहूं या ना रहूं इससे नहीं कोई फ़रक,
मेरे घर वालों को मुझ पर नाज़ होना चाहिए।। #होना चाहिए