छोटी छोटी बातें करती हैं अजब गजब कारनामे एक मुंह से दूजे मुंह तक गढ़तीं जाती हैं अफसाने; मिर्ची से शुरू हुई कहानी, मिर्ची बम बन जाती है सीधी सच्ची बात कभी किसी को रास न आती है; दुनिया की बातों का बोझ न सिर पर डालो तुम हर छोटी-बड़ी शरारत पर कहकहे लगा लो तुम। सुप्रभात। ज़िन्दगी को दिखादो ज़रा, खिलखिलाकर हँसो तो ज़रा। #खिलखिलाकरहँसो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #jayakikalamse Collaborating with YourQuote Didi