सबसे मजबूत पेड़ क्या तुम जानते हो की दुनिया का सबसे मजबूत पेड़ कौनसा होता है । वो होता है बांस का पेड़ । क्योंकि उसकी लकड़ियों ने उठाया होता है वजन मृत शरीर का । वो भार जिसे उठाने में लोग टूट जाते हैं । उसने देखा होता है रुदन परिवार के लोगों का , वो आंसू जो अत्याधिक पीड़ा में निकले होते है । उसने विदा होते हुए देखनी पड़ती है टूटी हुई चूड़ियां और एक आखिरी झलक पाने को तत्पर लोग । उसने पिए होते है न जाने कितने आंसू जो अंतिम क्रिया करते हुए उसके सीने पे गिर पड़ते है । इतना गम देखने के बाद भी शमशान तक का सबसे कठिन सफर तय करता है वो । कंधे बदलते रहते है पर वो अग्नी में लीन होने तक साथ नहीं छोड़ता । सच में बांस बहुत मजबूत होता है। ©Pratyush Saxena सबसे मजबूत पेड़ । #ps #Nojoto