Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे उसका मेरी जुल्फों को सवारना अच्छा लगता है, भी

मुझे उसका मेरी जुल्फों को सवारना अच्छा लगता है,
भीड़ में भी वो जब मेरा हाथ थाम चलता है,
तो उसका इस तरह से हक़ जताना अच्छा लगता है,
मैं उसके किसी और कि हो नहीं सकती,
उसका यूँ सबको बताना अच्छा लगता है,
वैसे तो वो थोड़ा खामोश रहता है,
मगर उसका मेरे बिन बोले ही समझ जाना अच्छा लगता है।।

©Kiran Chaudhary
  उसका मुझपर हक़ जताना अच्छा लगता है।। #merishayari

उसका मुझपर हक़ जताना अच्छा लगता है।। #merishayari

117 Views